Text Practice Mode
हरि ओम सीपीसीटी क्लासेस High Court JJA Screen Hindi Matter 300 words 9131107994
created Feb 22nd 2023, 03:08 by 9131107994
2
313 words
14 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि लगभग 4 बजे रात में जब परिवादी आशीष अपने घर मुअर साइकिल पर गया था उसी समय अभियुक्त मोटरसाइकिल पर रिवाल्वर के साथ सज्जित होकर आया और परिवादी पर उसे मार डालने के आशय से फायर किया जा परिवादी के पेट में लगा मकान के दरवाजे पर चीखने की आवाज सुन कर उसके पिता बलवीर सिंह चौहान नीचे आये और मकान का दरवाजा खोला उसी समय अभियुक्त ग्वालियर की ओर भाग गया अभियुक्त द्वारा फायर करने का यह कृत्य परिवादी आशीष से व्यवसायिक प्रतिद्धंद्वता के कारण जान से मारने के आशय से कारित किया गया था। रमेश मिस्त्री और राजेश घटना के समय उपस्थित थे परिवादी को उसके पिता बलवीर और भाई कमलेश के द्वारा ऑटो से पुलिस चौकी फूलबाग ले जाया गया इसके पश्चात् बलवीर द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई और देहाती नालसी के रूप में पंजीबद्ध की गई और परिवादी को अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया देहाती नालसी के आधार पर प्रधान आरक्षक प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की अन्वेषण के दौरान अस्पताल से रिपोर्ट प्राप्त की गई स्थल का नक्शा तैयार किया गया एक गोली जो मोटर साइकिल पर लगी थी को जप्ती पत्रक के द्वारा जप्त किया गया घटना के समय परिवादी जो कपड़े पहने था वह भी जप्ती पत्रक के द्वारा जप्त की गई दोनों गोलियां के साथ-साथ कपड़े प्रयोगशाला सागर को भेजे गये जहां से रिपोर्ट प्राप्त की गई अपराध के पंजीबद्ध होने के पश्चात् पुलिस ने अन्वेषण किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी सूचना पर बिना लायसेंस की रिवाल्वर जप्त की अनुसंधान पूर्ण होने पर पुलिस द्वारा अभियोग पत्र उर्पाण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसे सेशन न्यायालय को उपार्पित किया गया और जहां से इसे विचारण न्यायालय द्वारा विचारण हेतु प्राप्त किया गया तभी उसका भाई आया और उसकी पत्नी के साथ लैंगिक कृत्य करने का प्रयास किया गया जिसका विरोध उसके पति के द्वारा किया गया।
