Text Practice Mode
cpct paper, hold on- 25 Feb. 2023 By Unnati Typing Centre
created Mar 7th 2023, 03:08 by unnati
0
285 words
17 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
इंटरनेट के कई उपयोग व फायदे हैं। हमारे प्रियजनाें के साथ संचार करने से लेकर टिकटों की बुकिंग तक आर्थिक लेनदेन करने से लेकर नौकरी की तलाश करने तक इसने हर कार्य को आसान बना दिया है। वह दिन चले गए जब लोग अपने प्रियजनों को संदेश भेजने के लिए पत्र लिखते थे और फिर उसका जवाब पाने के लिए कई दिन इंतजार करते थे।
टेलीफोन एक राहत साबित हुआ जिससे यह दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले अपने प्रियजनों के साथ संवाद करने का एक बेहतर तरीका बन गया था पर यह अधिक महंगा था। इंटरनेट ने इन सभी अवरोधों को पीछे छोड़ दिया और लोगों के बीच संचार को काफी आसान और सुलभ बना दिया।
ईमेल व चैट और वेब काल संचार के नए जरिये हैं। बैंक जाकर लंबी लाइनों में खडें होकर पैसा जमा करना पड़ता निकालना और आर्थकि लेनदेन करना अतीत की बात है। इन दिनों बस एक बटन के दबाने पर आसानी से कई आर्थिक लेनदेन हेतु इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। इंटरनेट ने समाचार साझा करना बेहद आसान बना दिया है।
आप दुनिया भर की किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं जो कुछ ही सेकंड में आपको मिल जाएगी। दुनिया भर में नवीनतम समाचारों के साथ आपको अपडेट रखने के लिए कई समाचार प्रारूप बनाए गए हैं। आपको इंटरनेट के जरिये पहले ही तूफान बाढ़ और कई प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी मिल सकती है।
ताकि आपको किसी विशेष जगह पर रहने या कुछ दिन पहले इन जगहों से दूर जाने का फैसला लेने के लिए काफी समय मिल सके। इंटरनेट सूचना का पावर हाउस है। किसी भी विषय से संबंधित अनुसंधान का आयोजन इंटरनेट की वजह से काफी आसान हो गया है।
टेलीफोन एक राहत साबित हुआ जिससे यह दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले अपने प्रियजनों के साथ संवाद करने का एक बेहतर तरीका बन गया था पर यह अधिक महंगा था। इंटरनेट ने इन सभी अवरोधों को पीछे छोड़ दिया और लोगों के बीच संचार को काफी आसान और सुलभ बना दिया।
ईमेल व चैट और वेब काल संचार के नए जरिये हैं। बैंक जाकर लंबी लाइनों में खडें होकर पैसा जमा करना पड़ता निकालना और आर्थकि लेनदेन करना अतीत की बात है। इन दिनों बस एक बटन के दबाने पर आसानी से कई आर्थिक लेनदेन हेतु इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। इंटरनेट ने समाचार साझा करना बेहद आसान बना दिया है।
आप दुनिया भर की किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं जो कुछ ही सेकंड में आपको मिल जाएगी। दुनिया भर में नवीनतम समाचारों के साथ आपको अपडेट रखने के लिए कई समाचार प्रारूप बनाए गए हैं। आपको इंटरनेट के जरिये पहले ही तूफान बाढ़ और कई प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी मिल सकती है।
ताकि आपको किसी विशेष जगह पर रहने या कुछ दिन पहले इन जगहों से दूर जाने का फैसला लेने के लिए काफी समय मिल सके। इंटरनेट सूचना का पावर हाउस है। किसी भी विषय से संबंधित अनुसंधान का आयोजन इंटरनेट की वजह से काफी आसान हो गया है।
