eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 प्रवेश प्रारंभ (सीपीसीटी,पीजीडीसीए,डीसीए एवं TALLY ) MOB. NO. 8982805777 17Sept 2022 1st Shift

created May 26th 2023, 05:50 by shilpa ghorke


0


Rating

169 words
7 completed
00:00
एक समय की बात है। एक घने जंगल में एक बारहसिंगा रहता था। वह बड़ा घमंडी था। एक बार वह तालाब में पानी पी रहा था और पानी पीते हुए उसने अपनी परछाई देखी। वो अपने सुन्‍दर सींगो को देखकर बहुत खुश हुआ, पर अपनी पतली टॉंगो को देखकर बहुत दुखी हुआ और वो भगवान को कोसने लगा। एक बार कुछ शिकारी कुत्‍ते जंगल में गए और वो बारहसिंगा के पीछे पड़ गए। ये देखकर वो घबराकर दूर भाग गया। उसकी पतली टांगे ही उसकी भागने में सहायता कर रही थी। भागते-भागते अचानक उसके सींग टहनियों के बीच फँस गए। उसने अपने सींगों को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, पर वह अपने सींगों को बाहर ना निकाल पाया। जिसके बाद उन शिकारी कुत्‍तो ने उसे घायल कर दिया और वो मरने की हालत में हो गया था। मरते समय वह सोचता रहा, इन सुंदर सींगों ने मुझे मरवाया है और मेरी पतली टांगे मुझे बचा सकती थी। कोई भी चीज अपने गुणों के कारण सुंदर होती है।

saving score / loading statistics ...