eng
competition

Text Practice Mode

High Court JJA Practice

created Jun 24th 2023, 16:54 by Horizon222


1


Rating

309 words
10 completed
00:00
1. आवेदक न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस की ओर से यह पुनराविलोकन आवेदन-पत्र अंतर्गत धारा-114 व्‍य.प्र.सं, इस न्‍यायालय द्वारा एम.ए.सी.टी. प्रकरण क्रमांक-30/14 रोहित साहू वगैरह बनाम मोहम्‍मद अब्‍दुल जलील वगैरह में पारित अधिनिर्णय दिनांक 26/06/2015 से क्षुब्‍ध होकर इस न्‍यायालय में दिनांक 22/07/2015 को पेश की गयी है।
 
2. मामले में यह अविवादित है कि उपरोक्‍त अधिनिर्णय दिनांक 26/06/2015 पक्षकारों को सुनवाई का पूर्ण अवसर दिये जाने के उपरांत दिनांक 26/06/2015 को पारित किया गया है, जिसमें अनावेदकगण की ओर से दिनांक 15/05/2015 को उनकी साक्ष्‍य समाप्‍त की गई है।
 
3. प्रस्‍तुत पुनरीक्षण आवेदन-पत्र का सार यह है कि इस न्‍यायालय द्वारा पारित अवार्ड दिनांक 26/06/2015 से संबंधित अभिलेख पर वर्तमान आवेदक बीमा कम्‍पनी, जो मूल रूप से अनावेदक क्रमांक-3 थी, द्वारा वर्तमान अनावेदक क्रमांक-4, जो मूल अनावेदक क्रमांक-2 पीतांबर होकर दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रक का ड्राइवर थी, के पास वैध और प्रभावी ड्राईविंग लायसेंस होने के संबंध में स्‍पष्‍ट अभिवचन करते हुये आपत्ति ली गयी थी। पीतांबर के ड्राईविंग लायसेंस की वैधता दिनांक 30/11/2012 समाप्‍त हो जाना भी अभिलेख पर प्रस्‍तुत ड्राईविंग लायसेंस से पता चलता है, जिस पर भी विद्वान अधीनस्‍थ न्‍यायालय के द्वारा कोई ध्‍यान देते हुये बीमा की शर्तों का उल्‍लंघन होना पाते हुये बीमा कम्‍पनी को उत्‍तरदायी ठहराया है।
 
4. समर्थन में आवेदक न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस कम्‍पनी की ओर से बीमा पॉलिसी क्रमांक- 160703311202404082 वाहन क्रमांक- एम.एच.19.जेड.2622 बीमा दिनांक 03/01/2013 से दिनांक 02/01/2014 तक वैध है, की बीमा पॉलिसी की प्रमाणित प्रति, अब्‍दुल जलील के ड्राईविंग लायसेंस की छायाप्रति, संपत्ति जप्‍ती पत्रक पीतांबर चौहान, मामला क्रमांक- 1626/13 की छायाप्रति पेश की गयी है।
 
5. मामले में वर्तमान अनावेदक क्रमांक-1 की ओर से प्रस्‍तुत जवाब में पुनराविलोकन आवेदन-पत्र को विधि के विरुद्ध होकर म.प्र. मोटरयान नियम 1994 के नियम 240 के प्रतिकूल होना तथा गुणदोषों पर दिये गए निष्‍कर्ष के विरुद्ध अपील ही हो सकना, आवेदन-पत्र निरस्‍त की जाने की प्रार्थना की गई है।
 

saving score / loading statistics ...