Text Practice Mode
साँई कम्प्यूटर टायपिंग इंस्टीट्यूट गुलाबरा छिन्दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565
created Nov 20th, 09:21 by lucky shrivatri
2
381 words
9 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
एक बुजुर्ग शिल्पी ने तीन मूर्तिया बनायी थी, तीनों मूर्तिया देखने में एक जैसी ही थी पर मूर्तियों की आतंरिक रचनाओं में फर्क था। शिल्पी इन तीनों मूर्तियों को लेकर बादशाह अकबर के दरबार में आया और बोला हूजूर यह तीनों मूर्तियां देखने में तो एक जैसी हैं, लेकिन इनमें से एक मूर्ति दो श्रेष्ठ है। आप बीरबल से कहिये की वह श्रेष्ठ मूर्ति की पहचान करें। बादशाह ने बीरबल की तरफ देखा तो बीरबल उठे और तीनों मूर्तियों को अपने हाथ में लिया उलट-पुलट कर बहुत देर तक ध्यान से देखते रहे, उन्हें मूर्तियों के कान और मूंह में बारिक-बारिक छेद दिखाई दिये। फिर बीरबल ने एक लंबा और पतला तार मंगाया उन्होंने एक मूर्ति के कान में तार डाला। वह तार उस मूर्ति के मूंह में से बाहर आ गया, अब उन्होंने दूसरी मूर्ति के कान में तार डाला वह उसके दूसरे कान से बाहर आ गया। अब बीरबल ने तीसरी मूर्ति के कान में तार डाला तो वह तार सीधा मूर्ति के पेट में उतर गया, बीरबल ने इस मूर्ति को उठा कर कहा, तीनों में यह मूर्ति श्रेष्ठ है।
शिल्पी ने पूछा- इसका कारण बताईये, बीरबल बोले, कल्पना करो कि मूर्ति राजा का मंत्री है। और तार राजा की गुप्त बात, पहली मूर्ति के कान में डाल हुआ तार उसके मूंह से बाहर आया इसका मतलब यह हुआ कि मंत्री राज्य की गुप्त बात कहीं भी कह सकता है, और जो मंत्री राज्य की गुप्त बात को किसी के भी सामने बोल देता हैं वह मंत्री विश्वास योग्य नहीं है। दूसरी मूर्ति के एक कान में डाला तार दूसरे कान से बाहर आ गया, बात चाहे कितनी ही महत्वपूर्ण हो जो मंत्री उस पर ध्यान नहीं देता और उसे कांन से सुनकर दूसरे कान से बाहर निकाल देता है वह भी योग्य नहीं है। ऐसा लापरवाह मंत्री राज्य के लिए खतरा खड़ा करवा सकता है। तीसरी मूर्ति के कान में डाला हुआ तार सीधे पेट में उतर गया जो मंत्री राज्य की गुप्त बात सुनकर उसे अपने पेट में रखता हैं, किसी से कहता नहीं वही श्रेष्ठ माना जायेगा। इसलिए यही मूर्ति श्रेष्ठ है। शिल्पी बीरबल का खुलासा सुनकर आश्चर्यचकित हो गया उसने बीरबल को गले लगा लिया और तीनों मूर्तियां बीरबल को उपहार में दे दी।
बीरबल का फैसला सुनकर अकबर भी वाह-वाह कर उठे।
शिल्पी ने पूछा- इसका कारण बताईये, बीरबल बोले, कल्पना करो कि मूर्ति राजा का मंत्री है। और तार राजा की गुप्त बात, पहली मूर्ति के कान में डाल हुआ तार उसके मूंह से बाहर आया इसका मतलब यह हुआ कि मंत्री राज्य की गुप्त बात कहीं भी कह सकता है, और जो मंत्री राज्य की गुप्त बात को किसी के भी सामने बोल देता हैं वह मंत्री विश्वास योग्य नहीं है। दूसरी मूर्ति के एक कान में डाला तार दूसरे कान से बाहर आ गया, बात चाहे कितनी ही महत्वपूर्ण हो जो मंत्री उस पर ध्यान नहीं देता और उसे कांन से सुनकर दूसरे कान से बाहर निकाल देता है वह भी योग्य नहीं है। ऐसा लापरवाह मंत्री राज्य के लिए खतरा खड़ा करवा सकता है। तीसरी मूर्ति के कान में डाला हुआ तार सीधे पेट में उतर गया जो मंत्री राज्य की गुप्त बात सुनकर उसे अपने पेट में रखता हैं, किसी से कहता नहीं वही श्रेष्ठ माना जायेगा। इसलिए यही मूर्ति श्रेष्ठ है। शिल्पी बीरबल का खुलासा सुनकर आश्चर्यचकित हो गया उसने बीरबल को गले लगा लिया और तीनों मूर्तियां बीरबल को उपहार में दे दी।
बीरबल का फैसला सुनकर अकबर भी वाह-वाह कर उठे।
