Text Practice Mode
CPCT typing test 28 January 2024 first shift SAVI
created Jul 9th 2024, 07:57 by savikewat2
0
550 words
38 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
पालतू जानवर आपके जीवन का एक अहम अंग बन सकते हैं। मेरे पास पालतू जानवर के रूप में एक काले रंग का बॉकसर है। हम इसे ब्रूनो बुलाते हैं1 यह दस साल का है और मेरे पैदा होने के पहले से यह मेरे परिवास का अंग है। मैं इसके साथ बड़ा हुआ हूं और इससे बहुत प्रेम करता हूं। जब भी मैं कहीं बाहर जाता हूं तब यह मेरी वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार करता है। ब्रूनो पूरी तरह से विकसित नर बाकसर है जिसकी लंबाई लगभग बाईस इंच है। दूसरे बॉकसर की तरह उसके पास भ्ज्ञी एक दबा हुआ चेहरा व चपटे आकार के कान और नशीली आंखे हैं। इसके पास मजबूत और चौडी पीठ के साथ एक फैली छाती है। इसके छोटे पैर और धनुषाकार उंगलियां हैं। इसके छोटे चमकदार काले बाल हैं। खूबसूरत बालों के साथ ब्रूलों की सफाई को बनाए रखना काफी कठिन हो सकता है। हालांकि ब्रूनो बहुत ऊर्जावान है और इसे चारें ओर घूमना बहुत बढिया लगता है खासकर जब मैं आसपास नहीं होता हूँ। यह बालकनी में बैठकर लोगों को आता जाता देखकर खुश होता है। यह अधिकतर समय शांत होता है लेकिन किसी मेहमान के घर आने पर काफी उमंग में आ जाता है। यह दरवाजे की घंटी सुनकर हर बार दरवाजे की ओर भाग कर जाता है। हालांकि यह बहुत उछलकूद नहीं करता है पर यह हमारे घर की निगरानी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखता है। जब भी घर में कोई अजनबी प्रवेश करताहै तो यह उस आदमी में से आने वाल खुशबू को बेहतर तरह से सूंघता है। यह हमारे साथ ही खाता है । हम बहुत बार इसे हमारी थाली से ब्रेड और चपाती देते हैं। धीरे धीरे हमने देखा कि यह इन चीजों को सही तरह से पचाने लगा है तो हमने इसके आहार को बदल दिया। अब ब्रूनो दूध या दही में डूबी हुई चपाती खाता है। इसे विशेष रूप से उबले अंडों का शौक है। हम इसे रोजाना एक या दो बार अंडे जरूर खिलाते हैं। ब्रूनो अपने भोजन को फुर्ती से खा लेता है और फिर से दोबारा भोजन की मांग करता है। जब हम घर पर नहीं होते हैं तो ब्रूनों हमारे घर की रक्षा करताहै। यह हर समय सतर्क रहता है। और जब हम घर पर होते हैं तो हमें सुरक्षा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। इसे हर रविवार को घूमना और हमारे साथ सैर करना भी बहुत पसंद है। घूमने जाते समय यह सही तरह से बर्ताव करता है और कार में चुपचाप बैठ जाता है। यह काफी ताकतवर और लंबा है साथ ही काफी चंचल भी है। यह हमारे साथ कई बाहरी गतिविधियों में शामिल होना पसंद करता है। जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो बूनो बडे बढिया क्षेत्ररक्षका के रूप में भी कार्य करता है। जब भी हम खेलते हैं तो मैं हमेशा इसे अपनी टीम में लेता हूं। जब हम बाहर खेलते है तो यह अजनबियों से भी हमारी रक्षा करता है। यह मेरे तीन साल के भाई की विशेष रूप से सुरक्षा करता है। ब्रूनो मेरे जीवन का एक जरूरी अंश बन गया है। मैं ब्रनो से उतना ही जुडा हुआ हूं जितना मैं अपने सभी भाइयों और माता पिता से जुडा हूं। हम सभी ब्रूनो को बहुत प्रेम करते हैं और यह भी हमें उतना ही प्रेम करता है।
