eng
competition

Text Practice Mode

श्री बागेश्‍वर अकेडमी टीकमगढ़ (म.प्र) मों-6232538946 dca, pgdca, cpct (pushpa school ke samne tikamgarh (m.p) cpct नि:शुल्‍क

created Yesterday, 05:56 by Janak computer


0


Rating

151 words
54 completed
00:00
एक गांव में एक बुज़ुर्ग आदमी हर दिन सुबह-सुबह सड़क के किनारे झाड़ू लगाता था। वह कोई सफाई कर्मचारी नहीं था, और ना ही उसे इसके लिए कोई पैसे मिलते थे। लोग हैरान होते कि वह ऐसा क्‍यों करता है। एक दिन एक युवक ने आकर उससे पूछा:
'बाबा, आप रोज़ ये काम क्‍यों करते हैं? इससे आपको क्या मिलता है'?
बुज़ुर्ग मुस्‍कुराया और बोला: बेटा, जब मैं सुबह सड़क साफ करता हूँ, तो गांव के लोग साफ रास्‍ते पर चलते हैं, बच्‍चे गिरते नहीं, और स्‍कूल समय पर पहुंचते हैं। अगर मेरा छोटा काम किसी के बड़े सपने पूरे करने में मदद कर सकता है, तो ये मेरे लिए सबसे बड़ी कमाई है।
उस युवक को उस दिन समझ आया कि हर काम बड़ा होता है, बस सोच बड़ी होनी चाहिए। काम चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर आपकी सोच सकारात्‍मक है, तो आप दुनिया में बदलाव ला सकते हैं।

saving score / loading statistics ...