eng
competition

Text Practice Mode

सफलता का मंत्रःसुकरात

created Today, 02:43 by AvinashSoni1


2


Rating

149 words
163 completed
00:00
सफलता का मंत्र एक बार एक नौजवान ने सुकरात से पूछा कि सफलता का मंत्र क्या है सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे वो मिले तब सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की करफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया,तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ कर पानी में डुबो दिया लड़का बाहर निकलने के लिए के संघर्ष करने लगा ,लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा तब सुकरात ने उसका सर पानी से निकाल दियाऔर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो ती हाँफते हाँफते तेजी से सांस लेना सुकरात ने पूछा जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे लड़के ने उत्तर दिया, सांस लेनासुकरात ने कहा, यही सफलता का मंत्र है।

saving score / loading statistics ...