eng
competition

Text Practice Mode

SAHU COMPUTER TYPING CENTER MANSAROVAR COMPLEX CHHINDWARA [M.P.] CPCT ADMISSION OPEN MOB.-8085027543

created Wednesday December 17, 12:35 by sahucpct01


1


Rating

391 words
164 completed
00:00
आज वर्षा की बहुत कमी है। खास तौर से में अपने क्षेत्र की बात आपको बताना चाहता हूँ। 15  वर्ष पहले जितनी वर्षा वहॉं होती थी ,उतनी ही वर्षा आज भी होती है नहर के पानी को वहॉं पहले ही रोक लिया जाता है। बांध बना हुआ है लेकिन हमारे यहॉं के लोगों को पानी नहीं दिया जाता है। पानी मिलने के कारण लोगों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहॉं पर नल-कूप भी लगवाए गए हैं जिससे किसानों को लाभ पहुँचा है और उन्‍हें पानी मिलने लगा है, परन्‍तु किसानों की परेशानी कम नहीं हई हैं उन्‍हें पानी नहीं मिल पा रहा है। मैं पहली योजना से यह प्रयत्‍न कर रहा हूँ कि हमारे क्षेत्र के लिए पर्याप्‍त पानी की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए, वहॉं पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्‍ध करवाया जाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके, लेकिन हर बार यह कह कर बात टाल दी जाती है कि एक बहुत बड़ा बाध बन रहा है, जब वह बन जाएगा तो कमी नहीं होगी और सबको पानी मिलेगा। पिछली 4-4 योजनाओं से यही कहा जा रहा है। पता नहीं कब बाध बनेगा और कब हमारे क्षेत्र को पानी मिलेगा। हम सभी इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं कि पानी की व्‍यवस्‍था होना कितना जरूरी काम है। किसान के लिए पानी की व्‍यवस्‍था तो नहीं हुई, परन्‍तु सरकार ने नल-कूप पर टैंक्‍स लगाकर कोई अच्‍छा काम नहीं किया है जो कर लगाई गई है उससे तो इस काम में बाधाऍं पैदा होगी। यह बडे़ दुख की बात है। मैं चाहता हूँ कि मंत्री महोदय वित्त मंत्री जी से इस बारे में  चर्चा करे, ताकि किसानों को राहत मिल सके।  
    अध्‍यक्ष जी , इस वर्षा के मौसम में बरसात नहीं हुई, इसके कारण इस साल पैदावार बहुत अच्‍छी नहीं हुई है। कुछ लोग कहते हैं कि पैदावार पिछले साल के बराबर हो जाएगी। यदि वर्षा अच्‍छी हो जाती है तो निश्चित रूप से देश की हालत अच्‍छी हो सकती है, जब अनाज की कहीं कोई कमी होती है तो अनाज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई रोक नहीं होनी चाहिए। हमारे राज्‍य में सूखा पड़ा हुआ है, परन्‍तु वहॉं भेजने की कुछ व्‍यवस्‍था की गई इसके कारण लोगों को अनाज मिल रहा है। कोई भी आदमी भूखा नहीं मरा है। हमारे देश के लिए बड़े संतोष की बात है।  
 

saving score / loading statistics ...