eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Today, 09:20 by Sai computer typing


0


Rating

400 words
58 completed
00:00
उत्तर प्रदेश के बदायू जिले की एक घटना ने कानून और न्‍याय की बुनियादी समझ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में चार नाबालिग लड़कों की माताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना सिर्फ एक स्‍थानीय घटना नहीं, बल्कि यह उस सोच को उजागर करता है, जिसमें सिखाने के नाम पर न्‍याय के मूल सिद्धातों से समझौता कर लिया जाता है।  
यह निर्विवाद है कि किसी भी तरह की छेड़वाड़ अश्‍लील टिप्‍पणी या उत्‍पीड़न गलत है और समाज को ऐसे व्‍यवहार के प्रति सख्‍त रूख अपनाना चाहिए। पीडित लड़की की सुरक्षा और सम्‍मान सर्वोपरि है, लेकिन यह है कि क्‍या एक व्‍यक्ति के कृत्‍य की सजा किसी दूसरे को दी जा सकती है? इस मामले में आरोप नाबालिग लड़कों पर है। गलत परवरिश को जिम्‍मेदार मानते हुए उनकी माताओं को गिरफ्तार करना न्‍याय की अवधारणा को ही पलट देता है। माता-पिता की भूमिका बच्‍चों के पालन-पोषण और संस्‍कारों में अहम होती है, इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन नैतिक जिम्‍मेदारी और कानूनी दायित्‍य को एक मान लेना बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है। अगर यह तर्क मान लिया जाए कि बच्‍चों के गलत आचरण के लिए माता-पिता को दंडित किया जा सकता है,  तो फिर समाज में शायद ही कोई सुरक्षित बचे। कई बार ऐसी घटनाएं सामने चुकी हैं कि आरोपी भाग जाते है तो पुलिस आरोपियों के अभिभावकों को ही पकड़ कर थाने में ले आती है, उन्‍हें प्रताडित कर आरोपियों को समर्पण के लिए विवश करती है। दुनिया की किसी अदालत और कानून में ऐसा प्रावधान नहीं है कि किसी के किए की सजा किसी और को दी जाए। यह घोर अन्‍यायपूर्ण होने के साथ ही आम आदमी के मानवाधिकारों का कड़ा उल्‍लंघन भी है। देश की अदालतें ऐसे मामलों में संज्ञान लेती रही है, उम्‍मीद है कि इस मामले में भी ऐसा होगा। लेकिन स्थिति पूरी तरह बेहतर हो जाए, इसके लिए पुलिस को जिम्‍मेदारी लेनी होगी। उसे यह समझना होगा कि किसी के अपराध की सजा किसी दूसरे को देने की उसकी प्रवृत्ति से किसी का भला नहीं होने वाला। वैसे भी नाबालिगों से जुड़े मामलो में संवेदनशीलता, सुधार और मार्गदर्शन की जरूर होती है। ऐसे मामलों का समाधान काउंसलिंग ओर जवाबदेही की सपष्‍ट प्रक्रिया से निकलता है। हमें विकसित राष्‍ट्रों की पुलिस की कार्यप्रणाली से सबक लेना चाहिए कि किस तरह शालीन और कानून के दायरे में रहते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान से वे अपराधों से निपटती है।    

saving score / loading statistics ...