Text Practice Mode
साँई कम्प्यूटर टायपिंग इंस्टीट्यूट गुलाबरा छिन्दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565
created Today, 07:43 by sandhya shrivatri
1
518 words
83 completed
5
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
दुनिया की भीड़भाड़ से कोसों दूर एक छोटा सा हिल-स्टेशन है चकराता। देहरादून से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह को अपने शांत वातावरण, जैव विविधता और खूबसूरत मौसम की वजह से जाना जाता हे। यहां का शांत माहौल और प्रदूषण रहित वातावरण ऐसा है कि मन एक बार प्रकृति में खो जाए, तो घंटो तक खोया ही रह जाता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि हम कहां आ गए? किस दुनिया में आ गए? यह जगह हिमालय में होते हुए हिमालय से थोड़ी अलग और विशिष्ट है। चकरातो के पहाड़ और प्रकृति में एक अद्भुत सम्मोहन है। इस जगह की गतिशीलता में भी एक ठहराव जान पड़ता है और यह ठहराव यहां के लोगों के जीवन में भी स्पष्ट तौर पर दिखाई देता है। मेरा चकराता के कई गांवों में भी जाना हुआ। इन गांवों का परिचय अब भी बहुत पुराना है। ये लोग अब भी दुनिया की तेज रफ्तार भागती जिदंगी से दूर अपनी वर्षों पुरानी जीवनशैली को अपनाए हुए हैं। इनका जीवन अब भी अपने जंगल और जानवरों तक ही सीमित जान पडता है। मुझे चकराता के जंगल और पहाड़ दोनों ही बहुत विशिष्ट लगे। इस जगह पर घूमते हुए मैंने कई बार इस बात को महसूस किया इतने खूबसूरत जंगल शायद ही कहीं और मुझे देखने को मिलेंगे। मेरे कदम जगह-जगह रूके। फिर वह चाहे कोटी कानासर हो या फिर मोयला बुग्याल। मैं इन स्थानों पर गया और वहां काफी समय व्यतीत किया। ये स्थान मुझे भौगोलिक रूप से काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण भी लगे। देववन का रास्ता तो इतना कठिन था कि बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। हां, चकराता का उत्तरी भाग हम जैसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षक विकल्प प्रदान करता है। कॉनिफर, रोडोडेंड्रंस और ओक के वर्जिन जंगलों से गुजरते हुए लंबे रास्ता भी मजेदार लगता है। चकराता की खास बातों में यहां के विशाल घने जंगलों से गुजरते हुए लंबे से लंबा रास्ता भी मजेदार लगता है। चकराता की खास बातों में यहां के विशाल घने जंगल, जौनसारी जनजाति के आकर्षक गांव, इस क्षेत्र में फैला 10,000 फुट ऊपर का खराम्बा का उच्च शिखर है। साथ ही साथ जब हम इसकी उत्तरी ढलानों पर उतरते हैं, तो मुदंली का 9000 फुट ऊंचा शिखर दिखाई देता है। यह भी अपने सौंदर्य से हमें रोमांचित कर देता है। साथ ही लाखामंडल, चिलमिरी टॉप, टाइगर फॉल जैसे विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल भी है। बाजारवाद से कोसों दूर ऐसा लगता है कि यह कोई अलग ही दुनिया है। हाइवे तो वर्ल्ड क्लास है, पर पूरे दिन में बमुश्किल दस गाडि़यां गुजरती हैं। मैंने यहीं आकर स्कूटी चलाना सीखा और ऊंची पहाडियों पर 60-70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ना भी। एक दिन तो 14-20 किलोमीटर पैदल चला और बुधेर की गुफा में पहुंच गया। सब कह रहे थे कि मत जाओ वहां टाइगर होगा, पर वहां सिर्फ भालुओं के पैर के निशान थे और 4-5 मृत जानवरों की हड्डियां नजर आई। मोयला बुग्याल में ही बुधेर की गुफाएं स्थित है, और इस जगह से हिमालय की सभी बड़ी चोटियां दिखाई देती हैं। नीले आसमान के नीचे बिछी बर्फ की एक सफेद परत और नीचे हरे भरे घास के मैदान और जंगल।
saving score / loading statistics ...